Wednesday, May 14, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

“समस्तीपुर:2 बाइक टकराईं, 3 की मौत:तीनों ने नहीं पहनी थी हेलमेट

समस्तीपुर में मंगलवार को 2 बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। मृतक की पहचान अंगार घाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधार राजेश्वर चौक निवासी दिनेश पासवान का बेटा श्रवण पासवान, बेगूसराय खोदावंदपुर थाना के मालपुर गांव निवासी उमेश पासवान का बेटा नीरज कुमार (18) और विभूतिपुर थाना के सुरौली शाहपुर गांव निवासी नीतीश कुमार (16) के रूप में की गई है।

स्थानीय राजेश्वर चौक निवासी सोनू कुमार ने कहा गांव का श्रवण कुमार पल्सर से अंगार घाट की ओर जा रहा था। दूसरी तरफ से अंगार घाट की ओर से आ रही स्पलेंडर पर नीरज कुमार और नीतीश कुमार सवार थे। दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। अंदाजा लगाया जा रहा कि 80 की स्पीड होगी। इसी बीच दोनों बाइक आपस में टकरा गई। तीनों ने हेलमेट नहीं पहनी थी।

तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने डायल -112 की पुलिस की मदद से समस्तीपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना अंगार घाट थाना क्षेत्र के समस्तीपुर रोसरा मुख्य पथ पर राजेश्वर चौक के पास की है।
एक की जांघ की हड्‌डी टूट गई

हादसे में तीनों युवकों के सिर पर गंभीर चोट लगी है। एक की दाहिने जांघ की हड्‌डी टूट कर बाहर निकल गई। हादसे में दोनों बाइक की परखच्चे उड़ गए।

उधर घटना की सूचना पर पहुंची अंगार घाट थाने की डायल-112 नंबर की टीम ने तीनों युवक को उठाकर पुलिस वाहन से ही सदर अस्पताल पहुंचाया।बताया गया है कि मृतक नीरज और नीतीश के परिजन अभी सदर अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। पुलिस ने उनलोगों को घटना की जानकारी दे दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!