“4 नाबालिगों को RPF ने तस्करों से मुक्त कराया: समस्तीपुर में दो तस्करों काे भी दबोचा गया
समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से RPF ने गुरुवार देर शाम मानव तस्करी के मामले का खुलासा किया है। RPF ने प्रयास नामक संस्था के सहयोग से चार नाबालिग बच्चों को मानव तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया है। इस दौरान पुलिस ने दो मानव तस्कर को भी गिरफ्तार किया। बताया गया है कि चारों बच्चों को मानव तस्कर अहमदाबाद के होटल में काम करने के लिए ले जा रहे थे। सभी बच्चे समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के धिवाही गांव के रहने वाले हैं, जबकि तस्कर: समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के भटोरा और बोरज गांव के रहने वाला रामप्रवेश सदा और राम कैलाश शाह हैं।
मानव तस्करों को खदेड़कर दबोचा
RPF और प्रयास संस्था के सामाजिक कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी। समस्तीपुर से कुछ बच्चों को अहमदाबाद ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर प्रयास संस्था और और RPF की टीम ने स्टेशन पर अभियान चलाया। इस दौरान पुल के नीचे चारों बच्चे बरामद किए गए। वहीं पुलिस को देखकर मानव तस्कर भागने लगे तो उसे खड़े कर पकड़ लिया गया। बाद में इन सभी बच्चों को GRP के हवाले किया गया है। वहीं गिरफ्तार मानव तस्कर को भी पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रयास संस्था के सोनेलाल ठाकुर ने बताया कि इस मामले को लेकर GRP थाने में एक प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। वहीं बरामद किए गए सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के हवाले किया गया है।
रेल थाने में FIR दर्ज
इस अभियान में प्रयास संस्था से सामाजिक कार्यकर्ता सोनेलाल ठाकुर, मुकेश कुमार सिंह और कमलेश कुमार, RPF से उपनिरीक्षक सुमित कुमार और रोहित कुमार शामिल थे। GRP थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर BP आलोक ने बताया कि देर रात 11:00 बजे राजकीय रेल थाना समस्तीपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई।