मुजफ्फरपुर जंक्शन से मोबाइल चोर गिरफ्तार:ट्रेन से कूदकर भागने के दौरान पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा
मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस ने ट्रेन में मोबाइल चोरी और यात्रियों से छिनतई करने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है। उसके निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उप निरीक्षक सुष्मिता कुमारी के नेतृत्व में QRT के द्वारा मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर और मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली गाड़ियों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में गाड़ी सं०- 13022 ( मिथिला एक्सप्रेस) मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म सं-01 पर पहुंची। ट्रेन के रुकते ही उसके जनरल कोच से एक संदिग्ध कूदकर भागने लगा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा खदेड़ कर उसे पकड़ा गया।
अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पूछताछ में पकडे़ गए शख्स की पहचान पश्चिम चंपारण के श्रीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिउल्लाह खान के बेटे मिस्टर खान के रूप में हुई। उसके बाद उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उसके पास से दो मोबाइल बरामद किया गया। मिस्टर खान ने बताया कि उसने दोनों मोबाइल ट्रेन में यात्रियों का चोरी किया है, जिसके बाद मिस्टर खान को गिरफ्तार कर GRP को सुपुर्द कर दिया गया। उसके निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.