“बेगूसराय के पृथ्वीराज का एनसीए में चयन:BCCI ट्रेनिंग सेंटर में एक महीना मिलेगा प्रशिक्षण
बेगूसराय जिले के पचम्बा निवासी शोभित पासवान के पुत्र पृथ्वीराज का चयन बीसीसीआई के नेशनल क्रिकेट अकादमी में हुआ है। बेगूसराय जिले के लिए यह गौरव की बात है, क्योंकि पृथ्वीराज बेगूसराय के पहले खिलाड़ी हैं जिनका चयन BCCI ने किया है। इससे क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है।जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि पृथ्वीराज बेगूसराय के पहले खिलाड़ी हैं, जिनका चयन बीसीसीआई के सबसे उच्चतम क्रिकेट अकादमी नेशनल क्रिकेट अकादमी में किया गया है। पृथ्वीराज इसके लिए गुजरात के राजकोट रवाना हुए। वहां एक महीने का प्रशिक्षण कोचिंग में शामिल होंगे।
पृथ्वीराज के चयन से जिले में खुशी
एनसीए के निदेशक पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण की देखरेख मे पृथ्वीराज क्रिकेट के गुण को सीखेंगे। उसके बाद आने वाले समय में बिहार और देश में अपनी पहचान बनाएंगे। पृथ्वीराज फिलहाल बिहार की ओर से खेल रहे हैं। पृथ्वीराज का चयन होने से बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ में हर्ष है।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, संघ के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष निगम कुमारी, निरंजन सिंह, कृष्ण मोहन पप्पू, भानु कुमार, विश्वजीत कुमार, दानिश आलम, मुरारी कुमार, प्रेम रंजन पाठक एवं विवेक कुमार सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने भी बधाई और शुभकामना दिया है।