दलसिंहसराय गोलीकांड में 2 आरोपी सहित अन्य मामलो में पुलिस ने 5 को भेजा जेल
दलसिंहसराय,शहर के मनोहर टोला में बीते दिनों पुरानी रंजिश में चली गोली से एक महिला समेत तीन लोग गोली लगने से जख्मी मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि बीते दिनों गोलीकांड में पीड़ित के बयान पर आठ आरोपी पर नामित प्राथमिकी दर्ज किया गया था. जिसमें छापेमारी करते हुए पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी लोकनाथपुर गंज मनोहर टोला वार्ड 24 निवासी उचित पासवान के पुत्र मुनेश्वर पासवान एंव अजित पासवान के पुत्र प्रिंस कुमार है.अन्य कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
वही एक अन्य मामले में फरार चल रहे तीन वारंटी को पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.
वारंटी में थाना क्षेत्र के बसढ़िया वार्ड 7 निवासी जीवछ सिंह के पुत्र अनिल कुमार सिंह,महेंद्र सिंह के पुत्र बब्लू सिंह,स्व. राम नरायण सिंह के पुत्र नागेश्वर कुमार शामिल है.थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि कागजी करवाई के बाद सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.