“आग बुझाने गए लोगों को मिली शराब की भट्टी: समस्तीपुर में नदी किनारे झाड़ियों में लगी आग
समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के डुमरा मोहन पंचायत के गनौली वार्ड 9 के पास करेह नदी के किनारे अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के बाद देखा कि झाड़ियों में अवैध शराब बनाने की भट्टी छिपी हुई थी।
माना जा रहा है कि शराब बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से आग लगी। आग लगने के बाद शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। ग्रामीण रूपेश कुमार ने बताया कि नदी किनारे आसपास के खेतों में गेहूं की फसल लगी थी। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। इसके बाद उन्हें शराब बनाने की भट्टी और कच्चा माल मिला।
अवैध शराब निर्माण की शिकायत की जांच जारी
शिवाजी नगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने कहा कि ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अवैध शराब निर्माण की शिकायत की जांच की जा रही है।
सरकार शराब माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए ड्रोन और डॉग स्क्वायड जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन दूरदराज के गांवों में अभी भी यह धंधा चल रहा है। इस बार ग्रामीणों की सतर्कता से यह अवैध कारोबार पकड़ में आया है।”