“पटना:कारोबारी के घर 20 मिनट में 1.26 करोड़ की डकैती:6 बदमाशों ने गन पॉइंट पर परिवार को बनाया बंधक
पटना में कारोबारी के घर से सवा करोड़ के गहनों और सवा लाख कैश की लूट हुई है। डकैती अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित नालंदा कॉलोनी में रहने वाले हार्डवेयर कारोबारी संतोष प्रकाश के घर हुई है। वारदात शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुई।
संतोष प्रकाश उस समय घर पर थे। बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। उन्होंने गोदरेज में रखे कीमती जेवरात और कैश लेकर फरार हो गए। परिवार ने विरोध करने की कोशिश की तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी।परिवार की सदस्य कुमारी ज्योति ने बताया- ‘सुबह 10.30 बजे के आसपास मेरे पति ब्रश कर रहे थे। इस दौरान ही पहले एक आदमी आया, कहा- चाचा प्रणाम और उनके बारे में पूछने लगा। इसके बाद 5 लोग और आए। घर से सवा करोड़ के गहने और 1.20 लाख कैश ले गए।’
करीब 20 मिनट तक डकैत कारोबारी के घर में रहे और फिर गहने और नकद को झोले में भरने के बाद मेन गेट को बाहर से बंद कर दिया। कुछ दूर पर बाइक लगा रखी थी, उसी पर सवार होकर बाइपास की ओर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही अगमकुआं थाना प्रभारी नीरज कुमार पांडे और सिटी SP पूर्वी डॉक्टर के रामदास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।12 बजे पुलिस को सूचना मिली थी। 5 अपराधी थे। घर के मालिक को बंधक बनाकर लूटपाट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, मकान मालिक ने एक करोड़ रुपए से अधिक की लूट की जानकारी दी गई है। पुलिस के मुताबिक 1.25 करोड़ के जेवर, एक लाख 25 हजार कैश गायब है।
जानिए कैसे हुई डकैती
कारोबारी का मकान दो तल्ला है। ग्राउंड फ्लोर पर रखे अलमारी से डकैत नकद और गहने ले गए। कारोबारी संतोष प्रकाश ने बताया कि ‘घटना के वक्त घर में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे। अपराधियों ने सभी को हथियार का भय दिखाकर एक कमरे में बंद कर दिया और घर में रखे कीमती सामान और नकदी की लूटपाट की। विरोध किया तब जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान मारपीट भी की गई।”कमरे और अलमीरा की चाबी देने में देरी होने पर बदमाशों ने मुंह में सटा कर गोली मारने की धमकी दी। अपराधियों की उम्र 25 से 35 के बीच होगी। कुछ बदमाश घर के बाहर भी खड़े थे। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाहर से लॉक कर भागे। किसी प्रकार स्थानीय लोगों को सूचना दी तब गेट खुला।’
घटना के पीछे किसी परिचित का हाथ
घटना के पीछे किसी परिचित का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।क्योकि एक ही अलमारी से गहने और कैश लेकर अपराधी भागे। इसका मतलब है कि डकैतों को पता था कि किस अलमारी में परिवार की महिलाओं का गहने और नकद रखे हुए हैं।डकैत स्थानीय भाषा बोल रहे थे। यानी डकैतों का यह गिरोह पटना सिटी या आसपास इलाके का रहने वाला है। घर का गेट खुला हुआ था। इसलिए आराम से डकैत अंदर घुसे और सभी को बंधक बना लिया।
घटनास्थल से कुछ दूर पर रुक गए खोजी कुत्ते
घटना के बाद डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया। डॉग घटनास्थल से सूंघकर कुछ दूर तक गया फिर वहां से वापस आ गया। पुलिस की टेकनिकल टीम कारोबारी और उनके घर से ले गए मोबाइल का लोकेशन लेने में जुट गई.डकैतों के मौके से फरार होने के 10 मिनट बाद ही सभी का मोबाइल बंद हो गया। पिछले 20 दिनों में पटना में दिनहाड़े डकैती की दूसरी बड़ी वारदात हुई।