“पटना पुलिस ने यात्री को लौटाए 1.50 लाख:बेटे के एडमिशन के लिए पहुंचा था शख्स,ऑटो में भूल गया था बैग
पटना में कोतवाली पुलिस ने एक यात्री को रुपए से भरा बैग लौटाया है। बैग में 1.50 लाख कैश और जरूरी डॉक्यूमेंट्स थे। इसकी पुष्टि थानेदार राजन कुमार ने की है।
गाड़ी में भूल गया था सामान
सहरसा के उदय कुमार ने बताया कि बेटे के लिए एडमिशन के लिए पटना आया था। आशियाना से ऑटो पकड़ा था। जंक्शन पर उतरते समय गाड़ी में ही बैग भूल गया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस दी। कोतवाली पुलिस ने अपने स्तर से छानबीन शुरू की।सीसीटीवी के जरिए ड्राइवर की पहचान हुई। यूनियन ने भी काफी सहयोग किया। गुरुवार को यूनियन के नेता नवीन मिश्रा की मौजूदगी में पुलिस ने मुझे बैग सौंप दिया है। महावीर मंदिर में पूजा करके घर लौट रहा हूं।
इससे पहले 13 जनवरी को एक ऑटो ड्राइवर ने गहने से भरे बैग को यात्री को लौटाया था। सहरसा के रहने वाले धनंजय कुमार ने अलंकार ज्वेलर्स से करीब 2 लाख रुपए के जेवरात खरीदे थे। न्यू बिहार म्यूजियम से भाई के घर जाने के लिए उन्होंने ऑटो पकड़ा था।
गांधी मैदान के पास कारगिल चौक पर उतर गए। गहनों से भरा बैग ऑटो में ही भूल गए। गाड़ी से उतरने के कुछ देर बाद देखा तो पास में बैग नहीं था। जिसके बाद भागे-भागे थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी।पटना पुलिस ने ईमानदारी के लिए 13 जनवरी को ऑटो चालक को सम्मानित था।