Tuesday, April 22, 2025
PatnaSamastipurVaishali

“पटना में सोना एक लाख पार! चांदी की कीमत भी लोगों की बढ़ाई हार्ट बीट

Patna Gold Price: पटना में सोने-चांदी की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. सोमवार को 24 कैरेट सोना 98,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब मात्र 2,000 रुपए दूर है एक लाख के ऐतिहासिक आंकड़े से. वहीं, 22 कैरेट सोना भी 90,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया. एक ही दिन में 24 कैरेट में 1,000 और 22 कैरेट में 1,800 रुपए का इजाफा हुआ. चांदी की कीमत भी 96,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई, जिससे बाजार में हलचल मच गई है.

पांच साल में सोने में 112% की बढ़ोतरी देखी गई है
इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी, जो पारंपरिक रूप से सोने-चांदी की खरीदारी का शुभ अवसर माना जाता है. दिलचस्प बात यह है कि ठीक पांच साल पहले इसी दिन 24 कैरेट सोना 46,065 रुपए और चांदी 37,800 रुपए प्रति किलो थी. यानी, पांच साल में सोने में 112% और चांदी में 164% की बेतहाशा तेजी देखी गई है.

शेयर बाजार भी बिखेर रहा चमक
इधर, भारतीय शेयर बाजार भी चमक बिखेर रहा है. वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच सेंसेक्स ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है. पिछले 5 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 5,561 अंकों की छलांग लगाकर 79,408 पर पहुंचा, जो फरवरी 2021 के बाद सबसे बड़ी तेजी है. निफ्टी भी 274 अंकों की बढ़त के साथ 24,125 पर बंद हुआ.

भारतीय बाजार में 3% से ज्यादा की मजबूती
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण अब 425.85 लाख करोड़ रुपए (5 ट्रिलियन डॉलर) को पार कर गया है. जहां अमेरिकी और एशियाई बाजार एक महीने में 10% तक फिसले, वहीं भारतीय बाजार 3% से ज्यादा की मजबूती दिखा चुका है. इन आंकड़ों ने भारत की आर्थिक मजबूती और निवेशकों के भरोसे को फिर से सिद्ध कर दिया है.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!