“बिहार में सरकारी नौकरी की चयन प्रक्रिया में अब नौजवानों को विश्वास नहीं:सचिन पायलट
पटना।कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने पटना में प्रेसवार्ता में कहा कि बिहारी मजदूर के रूप में पूरे देश में हैं। बिहार में कुल 2.98 करोड़ रजिस्टर्ड मजदूर हैं। जबकि राज्य और देश की सरकार का मानना है कि वास्तव में यह संख्या 3.45 करोड़ है। ऐसे में रोजगार बिहार सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। यहां सबसे अधिक युवा हैं। बीते 20 साल में शासकों ने नौजवानों की अनदेखी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में रिश्वत और पैसे से पेपर आउट किया जाता है।
यहां की सरकारी नौकरी की चयन प्रक्रिया में अब नौजवानों को विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार नीतीश कुमार के जदयू के सहारे चल रही है। समर्थन देने के लिए उन्हें बिहार के नौजवानों के लिए 20 लाख नौकरी मांगनी चाहिए थी, जो नहीं मांगी। बिहार में 3.75 लाख सरकारी पद खाली है। उधर, 26 दिनों से चल रही कांग्रेस की पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा बिहार में विभिन्न स्थानों से होकर पटना पहुंची है।
इसके बाद सचिन पायलट खुद गाड़ी चलाकर आगे की सीट पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार को बैठाकर सदाकत आश्रम पहुंचे। प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, सीएलपी लीडर शकील अहमद खां, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब और बिहार अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीबदास, एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और बिहार अध्यक्ष सूरज यादव, सुप्रिया श्रीनेत, अभय दूबे आदि मौजूद थे।