Monday, May 12, 2025
Indian RailwaysNew To IndiaPatna

“पटना-हावड़ा वंदे भारत में यात्री को नाश्ते में परोस दिया कीड़ा, मचा हड़ंकप

Patna-Howrah Vande Bharat: देश के प्रीमियम ट्रेनों में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के साथ बड़ी लापरवाही सामने आई है. ट्रेन में यात्री के नाश्ते में कीड़ा मिलने का मामला सामने आया है. इसके बाद ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों में काफी रोस देखा गया. कीड़ा मिलने के बाद पैसेंजर ने इसकी शिकायत की. शिकायत मिलने पर IRCTC ने खेद जताया है. यह लापरवाही कैसे हुए फ़िलहाल इसकी जांच की जा रही है.

यात्री ने क्या कहा
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले अमित जायसवाल ने बताया, “टिकट बुकिंग के दौरान ही नॉन वेज के ऑप्शन पर मार्क किया था. हावड़ा जाते समय बख्तियारपुर के पास कोच के अंदर नाश्ता सर्व किया गया. पैकेट पूरी तरह से पैक था. इसमें ऑमलेट, स्वीट कॉर्न, मटर मिक्स था. इसी के अंदर एक कीड़ा भी मरा था. खाने के दौरान ही कीड़े पर नजर पड़ी.

मामले की जांच शुरू
शिकायत मिलने के बाद IRCTC ने लिखा, “मामले को बहुत गंभीरता से लिया गया है और संबंधित सेवा प्रदाता पर जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा, स्रोत/लॉजिस्टिक्स पर निगरानी भी बढ़ा दी गई है.”

पहले भी मिल चुकी है इस तरह की शिकायत
मालूम हो कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यह कोई पहली घटना नहीं है. 2024 में तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत एक्सप्रेस में इसी तरह की लापरवाही हुई थी. तब यात्री ने सांभर में कीड़ा मिलने की शिकायत की थी. शिकायत के बाद दक्षिण रेलवे ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!