“ट्रेन में पैसेंजर को हार्ट अटैक, रेल पुलिस ने बचाया:बाघ एक्सप्रेस से पहुंचाया अस्पताल
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया। रेल पुलिस के द्वारा आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिस कारण उसकी जान बच गई। उसके परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। परिजन मुजफ्फरपुर के लिए निकल गए हैं।मंगलवार को ट्रेन संख्या 13019 (बाघ एक्सप्रेस) मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पहुंची। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी को यात्रियों के द्वारा जानकारी दी गई कि कोच संख्या एक में एक यात्री को हार्ट अटैक आया है। उसकी हालत नाजुक हैं। आनन-फानन में पुलिस कोच में गई। जहां देखा कि एक व्यक्ति फर्श पर बेसुध पड़ा हुआ है। कोई हलचल नहीं कर रहा है। इसके बाद मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गई।
कोलकाता का है मरीज, लखनऊ जा रहा था
सूचना के बाद डॉ शालिग्राम चौधरी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उक्त व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया गया। उसके बाद उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। मरीज की तलाशी ली गई, तो उसके पास एक मोबाइल मिला। मोबाइल से मरीज के भतीजा से बातचीत हुई।
भतीजे ने बताया कि जो यात्रा कर रहे हैं, उनका नाम सोनू प्रसाद (40) है। वो कोलकाता का रहने वाला है। वो लखनऊ जा रहा था। पुलिस से बात करने के बाद सोनू प्रसाद के परिजन मुजफ्फरपुर के लिए निकल गए है। सोनू प्रसाद का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पूरे मामले पर रेल थाना निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया था। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती करवाया गया है। उसके परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।