Friday, April 25, 2025
New To IndiaPatna

“पप्पू यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर बोले- हम उनसे शर्मिदा हैं

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजनीति में आरोप मढ़ने का सिलसिला शुरु हो गया है. इसी कड़ी में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा देश इस आतंकी हमले के बाद शोक में है, लेकिन पीएम इस घड़ी में बिहार में चुनावी रैली कर रहे हैं, ऐसे पीएम से हम शर्मिंदा हैं. ये बातें पप्पू यादव ने अपने X पर ट्वीट के माध्यम से कही.

मधुबनी आये थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. इस कार्यक्रम में पीएम के आने की बात पहले ही तय हो चुकी थी, लेकिन मंगलवार को जम्मू के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पीएम का यह पहला कार्यक्रम था. इसी वजह से बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव प्रधानमंत्री पर भड़क गये, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट के जरिए कई आरोप लगाये.

पप्पू यादव ने X पर क्या कहा
सांसद पप्पू यादव ने जो एक्स पर ट्वीट किया, उसमें उन्होंने लिखा कि ” प्रधानमंत्री जी यह अक्षम्य अपराध है,पूरा देश शोक में डूबा है और आप बिहार में आकर राजनीतिक रैली कर रहे हैं. मंच पर बैठ हंसी-ख़ुशी के माहौल में ठहाके मार कैसा शोक मना रहे हैं? पीड़ित परिवारों की असह्य वेदना का आपलोगों के पत्थर दिल पर कोई असर नहीं पड़ रहा. ऐसे PM से शर्मिंदा हैं!”

केंद्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद से ही सांसद पप्पू यादव एक के बाद एक ट्वीट के माध्यम से केंद्र की सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने घटना के तुरंत बाद ही यह आरोप लगाया कि ” केंद्र की भाजपा सरकार जिसके पास जम्मू-कश्मीर का गृह विभाग है, वह अपने गृह मंत्री को पद मुक्त करें. ED और CD के खेल से मिकल कर थोड़ा देश की सुरक्षा पर ठोस काम करें.” ये बातें भी उन्होंने अपने एक्स के जरिए कही हैं.

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को धमकाया
पीएम मोदी ने मंच से ऐलान किया, “आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके सरगना की पहचान करेगा, उसे खोजेगा और उसे सजा देगा. हम उन्हें धरती के कोने-कोने तक खदेड़ेंगे. आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी. आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है. मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है. मैं विभिन्न देशों के लोगों और नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जो इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं.”

पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है, कोटि-कोटि देशवासी दुखी हैं. सभी पीड़ित परिवारों के दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. जिन परिवारजनों का अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए भी सरकार हर प्रयास कर रही है. इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई और किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है. उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई ओडिशा का था, कोई गुजराती था, कोई बिहार का लाल था. आज उन सभी की मृत्यु पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है, हमारा आक्रोश एक जैसा है. (हर्षित कुमार)

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!