“पहलगाम अटैक-समस्तीपुर के युवक सुनील पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक:लड़की के साथ चैट मिले
समस्तीपुर.पहलगाम अटैक के बाद देश में एजेंसियां अलर्ट हैं। सोमवार को समस्तीपुर के रहने वाले सुनील कुमार राम को सेना ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी पंजाब के बठिंडा कैंट से हुई है। सुनील कुमार के हनीट्रैप में फंसने का शक भी जताया जा रहा है। उसके वॉट्सऐप पर पाकिस्तानी लड़की से चैट भी मिले हैं।
फिलहाल, सेना ने आरोपी सुनील कुमार राम को पंजाब पुलिस के कैंट थाना के हवाले कर दिया गया है। मामले को लेकर बठिंडा के सिटी SP नरिंदर सिंह ने कहा, ‘फिलहाल सुनील कुमार को जासूस कहना जल्दबाजी होगी। हम आरोपी के मोबाइल को खंगाल रहे हैं।’
’26 साल का सुनील 2017 से ही बठिंडा कैंट में प्राइवेट तौर पर मोची का काम करता है। वह 12-13 साल से 25 गज, धोबियाना बस्ती में रह रहा था। सुनील के भाई और मामा भी बठिंडा कैंट में ही मोची का काम करते हैं।’
सुनील के मोबाइल से मिली लड़की से चैट की डिटेल
बठिंडा पुलिस ने बताया, ‘पकड़े गए आरोपी के मोबाइल से पाकिस्तानी नंबर से वॉट्सऐप से चैट की डिटेल मिली है। शक है कि वो किसी पाकिस्तानी लड़की से बातचीत करता था।’ये भी हो सकता है कि सुनील को हनीट्रैप में फंसाया गया हो। फिलहाल, पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जानकारी जुटाई जा रही है।’
बठिंडा के SP (सिटी) नरिंदर सिंह ने कहा-
इस स्टेज पर फैक्ट के हिसाब से कहें तो जासूस वाली बात फिलहाल सामने नहीं आई है। हम इस चीज को क्लेरीफाई कर रहे हैं कि यह किस तरह से लड़की के संपर्क में आया। इसने उसके साथ कौन-कौन सी जानकारियां सांझी की हैं। उसके मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करा रहे हैं। फैक्ट आने पर ही आगे कार्रवाई करेंगे।
सिटी SP बोले- हो सकता है, उसे फंसाया गया हो
सिटी SP ने ये भी कहा, ‘हो सकता है कि किसी ने सुनील से लड़की बनकर फोन कॉल किया हो। मोबाइल पर ऐसी कई साइबर फ्रॉड की कॉल्स आती हैं। इसी तरीके से सुनील से भी बात की गई हो और वो उसे लड़की समझकर बातचीत करने लगा हो। फिलहाल, ये जांच का विषय है।’सुनील का मोबाइल खंगाला जा रहा है। जांच पड़ताल के बाद ही कहा जा सकेगा कि आखिर सुनील ने कौन-कौन सी जानकारियां शेयर की हैं।सिटी SP नरिंदर सिंह के मुताबिक, ‘पंजाब पुलिस ने उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 52 यानी किसी साजिश के तहत केस दर्ज किया है।’