मेधा सम्मान समारोह सह पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन,बिहार टॉपर को चेक देकर किया गया सम्मानित
दलसिंहसराय,नगर परिषद सभागार में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में टाॅपर्स रहे छात्रछात्रों को श्याम पावर इण्डिया ली. के द्वारा मेधा सम्मान समारोह सह पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता सभापति आभा सुकेखा ने किया.मुख्य अतिथि के रूप में आये बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी,श्याम पावर इण्डिया ली.के अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक राम सागर ठाकुर को बुके, चादर, फूल माला पहना कर स्वागत किया गया.समारोह का संचालन जदयू नगर अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम ने किया.
इस दौरान आये अतिथियों के द्वारा इंटर में पुरे बिहार में साइंस विषय में 5 वां रेंक लाने वाले अंकित कुमार को एक लाख 1 हजार एंव दसवीं की परीक्षा में बिहार टॉप करने वाली साक्षी कुमारी को एक लाख 1 हजार का चेक व स्मिर्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही इंटर की परीक्षा के साइंस में जिला टॉपर स्नेहा कुमारी,विवेक कुमार,गौरव कुमार राज, आर्ट में जिला टॉपर रोशनी कुमारी,नीलिमा स्मृति,अनामिका पोद्दार,कोमर्स में कशिश भारती,नज़रिन खातून को 51-51 हजार रूपये दिया गया.
इसके साथ ही दसवीं की परीक्षा में पुरे बिहार में टॉप टेन में रहे प्रणव कुमार,मो. राजू,विवेक कुमार,अंकित कुमार,शुभम् कुमार,सिद्धार्थ यदुवंशी,सुधांशु कुमार,नंद किशोर,सत्य कुमारी, प्रिंस कुमार को 51-51 हजार का चेक देते हुए सम्मानित किया गया.सभी को शुभकामनायें देते हुए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा की बिहार सरकार पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. सरकारी विद्यालय में शिक्षक से लेकर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ताकि गरीब से गरीब घर के बच्चे भी पढ़ कर बेहतर कर सके.
श्याम पावर के द्वारा मेधा सम्मान बेहतर पहल है.अन्य संस्थानों को भी आगे बढ़ कर किसी भी क्षेत्र में बेहतरीन करने वाले छात्र छात्रोंओ को प्रोत्साहित करना चाहिए.धन्यवाद ज्ञापन पार्षद सुशील सुरेखा ने दिया.मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता,उप सभापति सुजाता चौधरी, इओ अभिशार कुमार,अनिल सोनी,विनय चौधरी, हरी ओम प्रसाद, गोपाल ठाकुर, विजय शंकर पोदार,संजीव कुमार लाल,विनय झा सहित सभी वार्ड पार्षद व गणमान्य लोग मौजूद थे.