Friday, April 18, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में PM श्री स्कूल विलय का विरोध:4 Km दूर स्कूल मर्ज करने पर स्कूल किया बंद

समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के गंगापुर में ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय को बंद कर दिया। ग्रामीण, स्कूल को PM श्री योजना के तहत दूसरे विद्यालय में विलय करने के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

दरअसल, शिक्षा विभाग ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार, नजदीकी मध्य विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालयों में मर्ज किया जाना है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई होगी। विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र दास ने बताया कि गंगापुर के छात्रों को 4 Km दूर बाघि के PM श्री विद्यालय में भेजा जा रहा है। उन्होंने इसे नियम के विरुद्ध बताया। उनका कहना है कि बाघि में ही एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय है, जिसे विलय सूची में शामिल नहीं किया गया।

तीन घंटे के विरोध के बाद शुरू हुआ स्कूल

प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने बताया कि विद्यालय में 310 छात्र, 14 शिक्षक और 13 क्लास हैं। 29 मार्च को जिला कार्यालय से एक पत्र मिला था, जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों और शिक्षकों को बाघि स्थित PM श्री हाई स्कूल में स्थानांतरित करने का निर्देश था। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरभित कुमार ने स्पष्ट किया कि यह प्रस्ताव अभी विचाराधीन है। BEO और पुलिस की मध्यस्थता के बाद तीन घंटे के विरोध के बाद विद्यालय में पठन-पाठन फिर से शुरू हो गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!