अग्निशमन विभाग के सेवा सप्ताह के अवसर पर फ्लैग मार्च निकाल लोगों को किया जागरूक
दलसिंहसराय. अग्निशमन सेवा सप्ताह दलसिंहसराय में 14 से 20 अप्रैल तक चलाया जा रहा है.इसके तहत सोमवार को अग्नि शमन कार्यालय से प्रभात फेरी निकाला गया.जो ब्लॉक रोड होते हुए अनुमंडल अस्पताल पहुँचा.वही डीएम हॉस्पिटल में भी विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.अग्निशमन विभाग की टीम ने अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को आग से बचाव के तरीके सिखाए.
अग्निशमन कर्मियों ने गैस सिलिंडर में आग लगने की स्थिति में बचाव का प्रदर्शन किया. उन्होंने गीले कंबल की मदद से जलते सिलिंडर को सुरक्षित तरीके से बुझाने की तकनीक दिखाई.स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पताल में आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया.कर्मियों को बताया गया कि आपात स्थिति में मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकालना सबसे जरूरी है.
अग्निशमन प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का मकसद लोगों को आग से बचाव के प्रति जागरूक करना है.आग लगने की स्थिति में तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना देने की अपील की.सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रभात फेरी, खेल प्रतियोगिताएं और विभिन्न संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.मौके पर अग्निशमन विभाग के मोहन राय, नागेंद्र कुमार,रूपेश कुमार, मुकेश कुमार, महेश कुमार निलु कुमारी, नेहा रानी सहित डॉ.डी एन सिंह, डॉ. गणेश कुमार सहित कई मरीज व कर्मी मौजूद थे.