“निशांत का चयन सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय में हुआ, दिया बधाई
सीतामढ़ी| विद्यांजलि प्रेप पब्लिक स्कूल, नाहर चौक के छात्र निशांत नयन का सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय में कक्षा छह के लिए अंतिम रूप से चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन जयशंकर प्रसाद ने छात्र निशांत, उसके अभिभावकों और सभी शिक्षकों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन से सफलता तय होती है। वहीं निदेशक माधव कुमार ने परिहार स्थित निशांत के घर जाकर उसे स्कूल का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्र की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।