“खेलो इंडिया में निधि तिवारी और हीना का हुआ चयन, दिया बधाई
छपरा| सारण की बेटियों ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया। छपरा की निधि तिवारी और हीना खान का चयन खेलो इंडिया के सेपक टाकरा खेल के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 4 मई से 15 मई तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगी।
दोनों छात्राएं भागवत विद्यापीठ स्कूल की कक्षा आठ में पढ़ती हैं। निधि और हीना के चयन पर उनके माता-पिता ने खुशी जताई।
कोच तरुण कुमार सिंह को इसका श्रेय दिया। बच्चियों के माता-पिता क्रमशः डॉली तिवारी, हृषिकेश तिवारी, अनवरी खातून और अरमान खान ने भी प्रसन्नता जाहिर की। विद्यालय के प्राचार्य और प्रबंधन ने दोनों छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।