मुकेश सहनी बाबा अमर सिंह स्थान पहुंचे:बोले- महागठबंधन की सरकार बनने पर करेंगे यह काम
समस्तीपुर.विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जिले के मोरवा स्थित निषादों की तीर्थ स्थली बाबा अमर सिंह स्थान पहुंच कर पूजा-अर्चना की। जहां उन्होंने कहा कि मैं बराबर बाबा अमर सिंह दरबार की पूजा में आता रहता हूं। कामना है कि समाज में भाईचारा बना रहे और महागठबंधन की सरकार बने।
उन्होंने कहा कि इस मेले को राजकीय मेले का दर्जा है, लेकिन जो सरकार का सहयोग होना चाहिए, वह नहीं है। आज भी यहां कई कार्य अधूरा है। स्थानीय लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो यहां भव्य मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो विशेष तैयारी से अगले साल पूजा होगी।
विधानसभा चुनाव के पूर्व एनडीए में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे महागठबंधन के साथ हैं और खुश हैं। भाजपा वाले यह अफवाह उड़ाते रहते हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए के 225 सीट पर जीत के दावे पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भी 400 सीट ला रहे थे।
अगले विधानसभा चुनाव में उन्होंने बिहार में बदलाव का दावा किया।इस पूर्व मेला के उद्घाटन समारोह में सुबह केंद्रीय मंत्री केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भी पहुंचे थे।