“रोसड़ा व दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पतालों में खुलेगी मदर न्यू बॉर्न केयर यूनिट,बढ़ेंगी सुविधाएं
समस्तीपुर:नवजात शिशुओं और उनकी माताओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और नवजात मृत्यु दर को कम करने को लेकर जिले के दलसिंहसराय व रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में जल्द ही मदर न्यू बॉर्न केयर यूनिट (एमएनसीयू) शुरू की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, इन यूनिट्स में आधुनिक उपकरण और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम होगी, जो बीमार और कमजोर नवजातों की देखभाल करेगी।
इसके अलावा, माताओं को भी प्रसव के बाद जरूरी इलाज और पोषण संबंधी सलाह दी जाएगी। वहीं, एमएनसीयू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी। सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने बताया कि रोसड़ा और दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल के पास एमएनसीयू के लिए जगह चिन्हित किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल के एसएनसीयू हॉल में इन इकाइयों में तैनात किए जाने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों, प्रशिक्षित स्टाफ नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को स्टेट की टीम के द्वारा छह दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने इस संबंध में बताया कि विभाग का निर्देश है। और आने वाले दिनों में सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, पीएचसी व सीएचसी वगैरह में एमएनसीयू खोला जाएगा। बता दें कि एमएनसीयू, नवजात और माताओं के लिए एक विशेष देखभाल केंद्र होता है। जहां गंभीर रूप से बीमार नवजात शिशुओं के बेहतर इलाज की व्यवस्था होती है। इन इकाइयों में मां और बच्चे को साथ रखने की व्यवस्था होती है, जिसे जीरो सेपरेशन पद्धति कहा जाता है। इससे मां और बच्चे के बीच गहरा जुड़ाव बना रहता है, और शिशु को लगातार गर्माहट, देखभाल और स्तनपान का लाभ मिलता है। इससे नवजात शिशुओं की अच्छी सेहत बनी रहती है। एमएनसीयू में 24×7 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ, आधुनिक इनक्यूबेटर और वेंटिलेटर, नवजातों के लिए विशेष चिकित्सा सुविधा व माताओं के लिए प्रसव उपरांत देखभाल की सुविधा होती है।