Friday, April 18, 2025
BegusaraiSamastipur

“सास ने बहू की प्रेमी से कराई दूसरी शादी,दोनों को कमरे में पकड़ा था,2 साल की बेटी के साथ विदा किया

बेगूसराय में एक सास ने रात में अपनी बहू को उसके प्रेमी के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। महिला ने शोर मचाकर गांव के लोगों को बुलाया। रातभर बहू और उसके प्रेमी को बंधक बनाकर रखा गया। फिर बुधवार दोपहर बहू की उसकी प्रेमी से शादी करा दी गई।

फिर गांव के लोगों की मौजूदगी में सासा ने अपनी बहू की मांग में प्रेमी से सिंदूर डलवाया और दोनों को विदा कर दिया। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.घटना लाखो थाना क्षेत्र की है। चंदन साह और विभा की 3 साल पहले शादी हुई थी। चंदन परदेस में रहकर मजदूरी करता है। घर पर चंदन की पत्नी विभा देवी, सास रेखा और 2 साल की बेटी के साथ रहती थी। उधर, लाखो थाना क्षेत्र के ही राजा डुमरी अमिताभ पासवान सूजा गांव में मजदूरी करने जाता था।

राशन दुकान पर हुई मुलाकात

6 महीना पहले दोनों की मुलाकात राशन की दुकान पर हुई थी। दोनों अक्सर राशन लेने के बहाने सुबह या शाम को दुकान पर एक-दूसरे को दिख जाते थे।इसी बीच अमिताभ ने एक दिन विभा से उसका नंबर मांगा और फिर दोनों के बीच बातें होने लगी। करीब छह महीने की बातचीत के बाद दोनों ने एक दूसरे से प्यार का इजहार किया।

दरअसल, चंदन के परदेश में होने, ससुर के गुजर जाने और सास के बुजुर्ग होने के चलते विभा अक्सर रात को अपने प्रेमी अमिताभ को अपने घर बुलाने लगी। सुबह सभी लोगों के जागने से पहले अमिताभ, विभा के घर से निकल जाता था। हालांकि, इसी बीच कभी किसी ने अमिताभ को विभा के घर से निकलते देखा। फिर इस बात की चर्चा पूरे गांव में होने लगी।

पति ने कहा- मैं उसके साथ नहीं रहूंगा

शादी से ठीक पहले पूरे मामले की जानकारी विभा के पति चंदन साह को भी दी गई। जब उसने पूरी घटना सुनी तो विभा को रखने से इनकार कर दिया। विभा की सास ने भी कहा कि बेटा मजदूरी करने क्या गया, बहू बदल गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!