Tuesday, April 29, 2025
PatnaSamastipur

मोदी जी वोट ले रहे बिहारियों से और फैक्ट्री लगा रहे हैं गुजरात में,बिहार के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं

पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं। पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगाई जा रही हैं और बिहार के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं।

 

उन्होंने जनता से पूछा कि जब वोट आपका है तो फैक्ट्री कहां लगनी चाहिए, गुजरात में या बिहार में? उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार उन्हें अपने बच्चों के लिए वोट देना है।

 

 

इस बार वोट नेता का चेहरा देखकर नहीं, अपने बच्चों का चेहरा देखकर देना है। इस बार वोट जाति धर्म पर नहीं, अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है। इस बार लालू, नीतीश, मोदी नहीं बल्कि जनता का राज लाना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!