Sunday, April 27, 2025
Indian RailwaysPatnaSamastipur

“नॉन इंटरलॉक कार्य को लेकर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 5 घंटे देरी से चलेंगी, अमृत भारत ट्रेन…

समस्तीपुर.गोरखपुर-गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी लाइन निर्माण के लिए नॉन इंटरलॉक कार्य चल रहा है। इस दौरान टेस्टिंग ब्लॉक दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग बदले हैं। कुछ ट्रेनों का समय भी बदला गया है। दरभंगा से 2 मई को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अब छपरा -औड़िहार-वाराणसी -बनारस -प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी। सहरसा से 2 मई को खुलने वाली 12553 सहरसा -नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस छपरा- औड़िहार -वाराणसी -अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

दरभंगा से 28 अप्रैल और 1 मई को खुलने वाली 15557 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ ्फरपुर- छपरा ग्रामीण- भटनी- गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी। आनंद विहार टर्मिनस से 29 अप्रैल और 2 मई को खुलने वाली 15558 आनंद विहार टर्मिनस-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट- भटनी- छपरा ग्रामीण- मुजफ्फरपुर-स ीतामढ़ी- दरभंगा के रास्ते चलेगी। जलंधर सिटी से 27 अप्रैल को खुलने वाली 22552 जलंधर सिटी- दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस भी इसी मार्ग से चलेगी। गुवाहाटी से 30 अप्रैल को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी -जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर -छपरा ग्रामीण- भटनी- गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी। इसी तरह कुछ ट्रेनों का समय भी बदला गया है। दरभंगा से खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 27 अप्रैल को 5 घंटे और 30 अप्रैल को 1.30 घंटे देरी से चलेगी।

सहरसा से खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 27 अप्रैल को 4 घंटे देरी से और 30 अप्रैल को वाराणसी मंडल पर 1.30 घंटे नियंत्रित कर चलाई जायेगी। बरौनी से खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 27 अप्रैल को 4 घंटे, 30 अप्रैल को 2.30 घंटे और 2 मई को 5 घंटे देरी से चलेगी। हावड़ा से खुलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाध एक्सप्रेस 1 मई को 6 घंटे और 2 मई को 2 घंटे देरी से चलेगी। मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस 27 अप्रैल को 3 घंटे और 30 अप्रैल को 2 घंटे देरी से चलेगी।कामाख्या से 1 मई को खुलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से चलेगी। लखनऊ जंक्शन से 2 मई को खुलने वाली 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चलेगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!