Monday, April 7, 2025
Patna

“रात 2 बजे खुला महावीर मंदिर का पट,4KM लंबी कतार:5 लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद

पटना.रामनवमी पर शनिवार की रात 2 बजे पटना महावीर मंदिर के पट खुले गए। पट खुलते ही ‘जय सियाराम’ और ‘जय हनुमान’ की जयघोष से मंदिर गूंज उठा। ढोल-नगाड़े के साथ भगवान राम और हनुमान जी की आरती हुई। इसके बाद हनुमान जी के दोनों विग्रहों की विधि-विधान से पूजा हुई।भक्तों की भीड़ शनिवार शाम से ही जुटने लगी थी। रात 10 बजे तक जीपीओ गोलंबर तक और 12 बजे तक वीर कुंवर सिंह पार्क तक कतार पहुंच गई थी।आज रात 12 बजे तक महावीर मंदिर में भक्त दर्शन-पूजन कर सकेंगे। मंदिर के बाहर नैवेद्यम लड्डू के 13 काउंटर खोले गए हैं। 25 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया गया है।

अयोध्या से आएं 12 पुजारी

मंदिर के अधीक्षक के सुधाकरण ने बताया कि करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। दो लाख भक्तों के बीच हनुमान चालीसा का नि:शुल्क वितरण होगा। अयोध्या से 12 पुजारी बुलाए गए हैं। हनुमान जी के दोनों विग्रह के पास चार पुजारी हर समय प्रसाद चढ़ाने के लिए रहेंगे।रविवार को 12 बजे दिन में रामनवमी पूजा के बाद सभी ध्वज बदले जाएंगे और दिन के डेढ़ बजे जन्म आरती होगी। आरती में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। रामनवमी पर राजधानी में 2200 पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

जल्ला हनुमान मंदिर में भी उमड़े श्रद्धालु

पटना सिटी के प्राचीन जल्ला हनुमान मंदिर में रामनवमी के अवसर पर पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़ी। रविवार की अहले सुबह लगभग 3 बजे मंदिर का पट आम लोगों के दर्शन और पूजा के लिए खोल दिया गया था। सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन लगी है। मंदिर परिसर के आसपास लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं।

रामनवमी को लेकर पटना जिले में करीब 2200 फोर्स तैनात किए गए है। 388 स्थानों पर 503 से अधिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। हर रामनवमी जुलूस को पुलिस एस्कॉर्ट करेगी।इसके साथ ही RAF और SSB की एक-एक कंपनी तैनात की गई है। पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, पीरबहोर, फुलवारी शरीफ और पटना सिटी सब डिवीजन के इलाके संवेदनशील हैं।

पटना में 53 शोभायात्राएं निकलेंगी

शाम को 53 शोभायात्राएं निकलेंगी, जो पटना के अलग-अलग चौक-चौराहे और सड़कों से होते हुए डाकबंगला चौराहा और फिर हनुमान मंदिर पहुंचेगी।

इस साल डाकबंगला स्थित श्रीराम चौक पर भव्य तरीके से मंच सजाया गया है। यहां अलग-अलग शोभायात्राओं का स्वागत होगा। इसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह समेत कई सांसद, विधायक और मंत्री मौजूद रहेंगे।

पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार की देर शाम से जुटने लगी। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बैरिकेडिंग के अंदर लाइन में खड़े दिखे, जो पट खुलने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान श्रद्धालु जय श्रीराम के नारे भी लगा रहे थे।

हनुमान मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से बताया गया- ‘इस साल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। इसको लेकर 22 घंटे पहले रात 2 बजे ही पट खुल दिया गया, ताकि आसानी से श्रद्धालु पूजा और दर्शन कर सकेंगे।’वहीं, इस्कॉन मंदिर सुबह 4ः30 बजे से रात के 10 बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पट खुले रहेंगे। पंचरूपी हनुमान मंदिर में रात के 12 बजे से 3 बजे तक हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।

देशभर के कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से आए कलाकार अपनी-अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। महाराष्ट्र से आए कलाकार गंगा आरती और डमरू वादन करेंगे।पहली शोभायात्रा कंकड़बाग स्थित साई मंदिर से निकलेगी, जो डाकबंगला स्थित श्रीराम चौक पहुंचेगी, जहां पारंपरिक आरती के साथ उसका स्वागत किया जाएगा।

मंदिर में 4 पुजारी प्रसाद चढ़ाने के लिए रहेंगे

वहीं, महावीर मंदिर में महिला और पुरुष के लिए अलग लाइन होगी। भक्तों की सुविधा के लिए पुजारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है। रामनवमी के दिन मंदिर में चार पुजारी प्रसाद चढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे।

डाकबंगला से वीर कुंवर सिंह पार्क तक फ्री बस सेवा

फ्री बस व्यवस्था: भक्तों के लिए डाकबंगला से वीर कुंवर सिंह पार्क जाने के लिए फ्री बस की व्यवस्था की गई है।
पुलिसकर्मियों की तैनाती: जीपीओ और वीर कुंवर सिंह पार्क के आसपास पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। बैरिकेडिंग इस साल बांस के बदले स्टील पाइप से की गई है।पंडालों में व्यवस्था: गर्मी से बचाव के लिए बैरिकेडिंग के पास पंडाल की व्यवस्था की गई है। इसमें पंखे और लाइट लगे है। पानी, शरबत और मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है। 14 बड़े एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।
नैवेद्यम के लिए मंदिर के बाहर 13 काउंटर

मंदिर के अंदर राममंदिर के अवसर पर नैवेद्यम का स्थायी काउंटर बंद रहेगा। नैवेद्यम लड्डू की बिक्री के लिए मध्य रात्रि से करीब 13 काउंटर महावीर मन्दिर से जीपीओ तक लगाए गए हैं। इसमें वीर कुंवर सिंह पार्क के पास एक और पार्क के अंदर दो काउंटर की व्यवस्था की गई हैइसके अलावा महावीर मंदिर के सामने, ऑटो स्टैंड, डाकबंगला चौराहा समेत प्रमुख स्थानों पर नैवेद्यम के काउंटर की व्यवस्था की गई है। इस साल 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किए गए है।

रामनवमी को लेकर भव्य आयोजन

दरोगा राय पथ स्थित श्री प्रेम निधि रूप कला स्मारक पंच मंदिर में रामनवमी को लेकर भव्य आयोजन किया गया है। सुबह 10 बजे हनुमत ध्वजा पूजन, 12 बजे प्राकट्य महोत्सव और झांकी दर्शन एवं भजन कीर्तन के बाद दोपहर 1 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा। 11 अप्रैल को रात 9 बजे रामलला की छट्ठी मनाई जाएगी।

श्रीरामजी जन्मोत्सव में होगी फूलों की बारिश

मंदिर में दोपहर 12 बजे से श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद फूलों की बारिश भी होगी। इस पूजा के बाद तीनों ध्वज बदले जाएंगे। फिर जन्मोत्सव आरती होगी।

इसके बाद इस मौके पर निर्मित विशिष्ट रोट प्रसाद का वितरण किया जाएगा। जो जुलूस लेकर मंदिर में संध्या के समय आते हैं उनका स्वागत किया जाएगा। दो लाख भक्तों को फ्री में हनुमान चालीसा बांटी जाएगी।भगवान को अर्पित करने के लिए विशेष छप्पन भोग तैयार किया जाएगा। वहीं, भक्तों के लिए महा-प्रसाद का वितरण होगा।

मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए व्यवस्था

बुद्ध मार्ग से भक्तों को लाइन में लगने की अनुमति नहीं होगी।प्रसाद और फूल-माला खरीदने के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी छोर का इस्तेमाल करेंगे।प्रसाद लेकर महावीर मंदिर जाने वाले भक्त वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी गेट से प्रवेश करेंगे।वीर कुंवर सिंह पार्क, जीपीओ गोलंबर होते हुए महावीर मंदिर तक जाएंगे। दर्शन के बाद डाकबंगला रोड की ओर निकलेंगे।

वैकल्पिक रूट का कर सकते हैं इस्तेमाल

गोरिया टोली और करबिगहिया से पटना जंक्शन आने वाले वाहन जमाल रोड दक्षिण से यू टर्न लेकर वापस जाएंगे।
डाकबंगला होकर पटना जंक्शन आने वाले वाहन एग्जीबिशन रोड होते हुए गोरिया टोली तक जाएंगे.जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा होते हुए जाने वाले जुलूस स्वामी नंदन तिराहा से एसपी वर्मा रोड से डाकबंगला तक जाएंगे।बुद्ध मार्ग में फ्लाई ओवर के नीचे से जाने वाले वाहन जीपीओ फ्लाइओवर से जाएंगे।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!