Tuesday, April 22, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:प्रेम कहानी का दुखद अंत,प्रेमिका घर लौटी, प्रेमी सलाखों के पीछे

Love affair in Samastipur:विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ, जब कथित रूप से अपहृत प्रेमिका को अदालत ने नाबालिग मानते हुए उसके परिवार के साथ रहने की अनुमति दे दी, जबकि उसके कथित प्रेमी को जेल की हवा खानी पड़ी.मामले की तहकीकात कर रहे विमल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 27 मार्च को लड़की के पिता ने अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें युवक को नामजद किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को बरामद कर लिया और न्यायालय के समक्ष पेश किया.

इससे पहले, कानून की प्रक्रिया का पालन करते हुए किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया. अदालत ने सभी तथ्यों और मेडिकल रिपोर्ट पर विचार करने के बाद किशोरी को उसके परिवार के साथ वापस भेज दिया. वहीं, दूसरी ओर, आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. एक तरफ जहां लड़की के परिवार वाले राहत की सांस ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ युवक के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लग गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और मामले की गहन छानबीन कर रही है. यह घटना प्रेम और कानून के टकराव का एक और उदाहरण बनकर सामने आई है, जिसमें एक नाबालिग लड़की को सुरक्षा मिली और उसके कथित प्रेमी को उसकी कथित गलती की सजा भुगतनी पड़ी.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!