“बाइक की टक्कर से मासूम की मौत:छठ घाट पर जाने के दौरान हुआ हादसा
समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर परोरी तालाब स्थित छठ घाट पर सड़क हादसे में आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। छठ के संध्या अर्घ्य के दौरान सड़क किनारे खड़े बच्चे को एक तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना सोमवार को चैती छठ के मौके पर हुई। आठ वर्षीय सुशांत कुमार अपने दादा-दादी और पिता के साथ छठ पूजा में भाग लेने शाहपुर परोरी पोखर स्थित घाट पर पहुंचा था। छठ घाट के पास ही सड़क गुजरती है, जहां वह सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
हादसे के तुरंत बाद परिजन मासूम को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने के कारण वहां से बच्चे को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है।
मृतक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के शेरपुर वार्ड संख्या तीन निवासी संतोष कुमार के पुत्र सुशांत कुमार (8 वर्ष) के रूप में हुई है। संतोष कुमार का कहना है कि उनका बेटा परिवार का इकलौता चिराग था। पूरा परिवार छठ पूजा के लिए घाट पर गया था और उसी दौरान यह हादसा हुआ। संतोष ने बताया कि घाट के पास सड़क होने के बावजूद कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही पटोरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अज्ञात बाइक सवार की तलाश में जुट गई है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि छठ जैसे पर्वों के दौरान घाटों के पास ट्रैफिक रोकने की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाएं न हों। साथ ही अज्ञात बाइक चालक की गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही है।