“समस्तीपुर में वज्रपात से किशोरी की मौत:दुकान से घर लौटने के दौरान शरीर पर गिरा ठनका
समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के लरझा घाट थाना क्षेत्र के फुहिया गांव में ठनका की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गई। मृतक किशोरी की पहचान गांव के ही संतोष राय की बेटी पूजा कुमारी (14) के रूप में की गई है। पूजा 6th क्लास की छात्रा थी।
मौके पर ही गई जान
पूजा के चाचा रामबाबू राय ने बताया कि बिथान थाना क्षेत्र में उनकी भतीजी पूजा दुकान से सामान लेकर घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक शुरू हुई आंधी बारिश के दौरान ठनका गिरा। वह ठनके की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची लरझा घाट थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बुधवार देर रात भेजा। उधर प्रशासनिक आदेश के बाद रात में ही सब का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया।
मुआवजे की मांग
उधर पूर्व मुखिया और राजद नेता भिखारी सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्रखंड प्रशासन को भी दी गई है। उन्होंने सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।”