“ए भोले बाबा, मुझे मेरा बच्चा लौटा दीजिए’:शिवलिंग पर बेटे की डेड बॉडी रखकर रोती रही मां
मुजफ्फरपुर में बुखार से पीड़ित 4 साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद बच्चे की मां ने डॉक्टरों से गुहार लगाई और पैर पकड़कर कहती रही मेरे बेटे को जिंदा कर दीजिए। डॉक्टर कुछ नहीं बोले तो रोते बिलखते बेटे के शव को लेकर शिव मंदिर पहुंच गई।
बेटे के शव को शिवलिंग पर रख दिया और मंदिर की दीवार पर अपना सिर पटकने लगी। उसके सिर से खून भी निकलने लगा था। इसके बावजूद वो सिर पटकते हुए कहती रही, ‘ए भोले बाबा, मुझे मेरा बच्चा लौटा दीजिए’। स्थानीय लोगों ने महिला को मंदिर से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है।
पीड़ित महिला प्रीति देवी है, जिसके 2 बच्चे हैं। बड़ा बेटा कार्तिक (4) और छोटा बेटा प्रियांशु (2)। पति शंभू महतो मजदूरी करके घर चलाते हैं। बड़ा बेटा कार्तिक 3 दिन से बीमार था। उसे काफी बुखार था। प्रीति ने 10 अप्रैल को अपने को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां खून जांच और अल्ट्रासाउंड हुआ, लेकिन कार्तिक ठीक नहीं हुआ।11 अप्रैल को कार्तिक को दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराय गया। वहां ढाई घंटे तक इलाज हुआ। एक्स-रे और अन्य जांच भी हुई। रिपोर्ट आने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई।
डॉक्टरों ने मुझे भगा दिया
पीड़ित महिला प्रीति देवी ने कहा कि ‘हम अपने बच्चे को दूसरे अस्पताल में ले गए थे। वहां दवा दिया गया। जिसके बाद मेरे बच्चे ने दम तोड़ दिया तो डॉक्टरों ने मुझे भगा दिया। बहुत गुहार लगाई। किसी ने नहीं सुनी। जिसके बाद मैं अपने बच्चे को लेकर मंदिर चली गई और उसे वहीं रख दिया।’
इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई
निजी अस्पताल के केयर टेकर रंजन मिश्रा ने बताया कि ‘कल शाम में बच्चा भर्ती हुआ था। उसे तेज बुखार था। ICU में उसका इलाज चल रहा था। इसी बीच उसकी मौत हो गई। इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई है।’