दलसिंहसराय शहर में बदमाशों ने तीन को गोली मार किया जख्मी,गंभीर हालत में रेफर
दलसिंहसराय,शहर के मनोहर टोला वार्ड 24 में मंगलवार की रात बदमाशों ने गोली मारकर एक महिला समेत तीन लोगों को जख्मी कर दिया.गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी बेलबन्ना मोहल्ले के पप्पू पासवान के भांजा सौरभ सुमन उर्फ सम्राट (22) को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जहाँ प्राथमिक चिकित्सा के बाद गम्भीर अवस्था मे रेफर कर दिया.सम्राट को सिर में एक गोली लगी है.वहीं बेलबन्ना मोहल्ले के ही सुशांत पासवान के पुत्र बाल किसन (12) को सीने में एक गोली लगी है.
जिसे अनुमंडल अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.जबकि गोली लगने से सुशीला देवी (मनोज की मां) भी जख्मी है जिसकी चिकित्सा अनुमंडल अस्पताल में जारी है.अस्पताल परिसर में मोहल्ले के लोग जमा थे.लोगों का कहना था कि बेलबन्ना के ही कुख्यात बदमाश गोलू पासवान ने सभी को गोली मारी है. लोगों को जुटते देख वह पैदल ही भाग गया.सूचना पर अस्पताल पहुंची थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई थी.