Thursday, April 17, 2025
PatnaSamastipurVaishali

“बच्चों को नहीं पढ़ाएंगे तो समाज में भागीदारी नहीं होगी:तेजस्वी यादव

पटना.राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुसहर-भुईंया समाज के लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें। बच्चों को नहीं पढ़ाएंगे तो समाज में भागीदारी सुनिश्चित नहीं कर पाएंगे। तेजस्वी ने दावा किया कि हम सरकार बनाएंगे तो वंचित वर्गों के लिए ऐतिहासिक काम करेंगे। वे मंगलवार को मुसहर-भुईंया सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जातीय सर्वे के अनुसार मुसहर/मांझी की बिहार में कुल जनसंख्या 40.35 लाख है, लेकिन इस जाति से पूरे बिहार में सिर्फ 20 डॉक्टर और 76 इंजीनियर हैं।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में 21% से अधिक आबादी होने के बावजूद सरकारी नौकरी में दलितों की भागीदारी केवल 1.13% है। अनुसूचित जाति से पूरे बिहार में केवल 0.1% इंजीनियर और 0.015% डॉक्टर हैं।

लालू प्रसाद के नेतृत्व में राजद शासनकाल में वंचित, उपेक्षित, उत्पीड़ित, दलित और पिछड़े-अतिपिछड़े वर्गों को समाज में सम्मान, स्वाभिमान और न्याय के साथ मुख्यधारा में लाया गया था। पर 20 वर्षों से भाजपा-जदयू सरकार के लोग कभी भी एससी-एसटी को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहते हैं। इसके पहले तेजस्वी ने भाजपा-जदयू सरकार में घटित विगत कुछ दिनों के 117 आपराधिक घटनाएं गिनाईं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!