“मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में लोको पायलट की ड्रेस पहन ट्रेन में करता था चोरी:गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर जीआरपी थाना की पुलिस ने मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोको पायलट की ड्रेस पहनकर ट्रेन में घूमता था और चोरी की वारदात को अंजाम देता था। लोको पायलट की ड्रेस पहने होने के कारण किसी रेलवे कर्मचारी, आरपीएफ, जीआरपी या फिर यात्रियों को उस पर शक नहीं होता था।
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी चंपारण के पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रिंस कुमार मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में बंडल स्टेशन से चढ़े थे। उनको चकिया जाना था। समस्तीपुर स्टेशन से ट्रेन के खुलने के बाद समस्तीपुर-ढोली स्टेशन के बीच लोको पायलट की ड्रेस में ट्रेन में मौजूद आरोपी ने प्रिंस का बैग चोरी कर लिया और भागने लगा। प्रिंस शोर मचाने लगा, जिसके बाद ट्रेन में मौजूद एस्कॉर्ट पार्टी ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे जीआरपी थाना लाया गया।
समस्तीपुर के पूसा थाना क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रदीप पासवान के बेटे के रूप में बताई। उसने अपना नाम श्रवण पासवान बताया। जीआरपी ने जब उसकी तलाश ली, तो उसके पास से एक पर्ची भी बरामद हुई, जिसमें एक्शन प्लान लिखा था। इसमें लिखा गया था कि किस दिन किस ट्रेन में चोरी की वारदात को अंजाम देना है।
पहले भी चोरी के मामले में भेजा जा चुका है जेल
जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से एक चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। वो लोको पायलट के ड्रेस में ट्रेन में घूम-घूम कर चोरी करता था। वो पहले इलाहाबाद में भी चोरी के मामले में जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में अन्य साथियों के संबंध में भी जानकारी मिली है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।