Friday, April 18, 2025
Patna

“गूगल मैप ने रेलवे ट्रैक पर पहुंचाई कार:सामने से आ गई मालगाड़ी,ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

गोरखपुर में कार सवार युवक ने गूगल मैप में गलत पता डाल दिया। इससे वह घर पहुंचने के बजाए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। यहां कार का अगला पहिया ट्रैक के बेलास्ट में फंस गया। इससे पहले युवक कार से नीचे उतरता सामने टैंकर मालगाड़ी आ गई।

रेलवे ट्रैक पर कार को देखा तो मालगाड़ी के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। मालगाड़ी कार से 5 मीटर की दूरी पर रुक गई। लोको पायलट ने इसकी जानकारी रेलवे अफसरों को दी। रेलवे पुलिस ने कार को रेलवे ट्रैक से हटाया और युवक को अरेस्ट कर लिया।

घटना सोमवार रात करीब एक बजे डोमिनगढ़ क्षेत्र की है।

कार सवार युवक बिहार के गोपालपुर गांव जाने के लिए निकला था।
गोरखपुर पार्टी करने आया था बिहार का युवक
बिहार के गोपालगंज के गोपालपुर का रहने वाला आदर्श राय ने बताया, वह सोमवार को पार्टी करने के लिए गोरखपुर आया था। पार्टी करने के बाद वह देर रात अपने घर जाने के लिए कार से निकला। उसका कहना है कि उसने मोबाइल पर गूगल मैप में सिर्फ गोपालपुर एड्रेस फीड किया।

इसके बाद वह गूगल मैप के बताए रास्ते पर चल पड़ा। मैप ने रास्ता बताते हुए कार (BR 01 HQ 4957) को डोमिनगढ़ बंधे के पास पहुंचा दिया। वह आगे बढ़ा तो रेलवे ट्रैक आ गया। ट्रैक को पार करने की कोशिश में कार का अगला पहिया ट्रैक के बेलास्ट ( पटरियों के किनारे बिछायी जाने वाली बड़ी गिट्‌टी) में फंस गया।

इसी बीच सहजनवा से गोरखपुर की ओर टैंकर मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी के लोको पायलट ने ट्रैक पर कार देखी तो ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया।

लोको पायलट की सूचना पर पहुंची RPF
मालगाड़ी के लोको पायलट और गार्ड ने उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद कंट्रोल से जानकारी आरपीएफ को हुई तो इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची। आरपीएफ ने देखा कि मालगाड़ी के सामने के आ जाने के बाद भी युवक कार से नहीं उतरा था।

पुलिस ने उसे नीचे उतारा तो पता चला कि वह नशे में था। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। फिर कार को ट्रैक से किनारे हटाया। इस बीच करीब 57 मिनट तक ट्रैक बाधित रहा। मालगाड़ी को रात लगभग 2 बजे रवाना किया गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी अन्य ट्रेन का समय यहां से गुजरने का नहीं था। इससे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ।

पुलिस ने रात में ही कार को रेलवे ट्रैक से हटाया। कार चालक ने गूगल मैप पर गलत पता डाल दिया था, इससे कार ट्रैक पर पहुंच गई।
चालान के बाद मिल गई जमानत, कार सीज
आरपीएफ ने कार चालक के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर रेल अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर रेलवे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। साथ ही कार को सीज कर दिया। मंगलवार को कार चालक को जमानत मिल गई।

पुलिस के मुताबिक, कार चालक आदर्श राय को बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर गांव जाना था। मगर उसने गूगल मैप पर सिर्फ गोपालपुर सर्च किया। उसने जिस गोपालपुर को गूगल मैप पर सर्च किया, वह बिहार का नहीं बल्कि शहर से सटे डोमिनगढ़ के समीप रेलवे ट्रैक की दूसरी ओर स्थित गोरखपुर का गांव था।

इसलिए युवक रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। अगर वह गूगल मैप पर गोपालपुर बिहार सर्च करता तो शायद वह अपने गंतव्य को पहुंच जाता।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!