एक किलो सोना खरीदने दलसिंहसराय बुला सोनार का किया अपहरण,20 लाख फिरौती की राशि लेने आए बदमाश गिरफ्तार
दलसिंहसराय,बेगूसराय के खोदावनपुर से एक किलो सोना खरीदने दलसिंहसराय आए सोनार राजीव कुमार का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती की रकम लेने आए बदमाश को दलसिंहसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने थाना पर प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि बेगूसराय जिले के खोदावनपुर थाना क्षेत्र के तारा बरियारपुर गांव निवासी सोनार राजीव कुमार अपनी पत्नी बबीता देवी और बेटे के साथ दलसिंहसराय आए थे.
राजीव कुमार और उनकी पत्नी सोने की खरीद-बिक्री का काम करते हैं. इसी दौरान अवधेश नाम के व्यक्ति ने 9 अप्रैल को राजीव को फोन कर कहा कि उसके पास एक किलो सोना है,जिसे खरीदने के लिए वह दलसिंहसराय आ जाएं.जिसके बाद राजीव, बबीता और बेटा दलसिंहसराय स्टेशन पहुंचे.स्टेशन के सामने मिठाई दुकान पर अवधेश से मुलाकात हुई.कुछ देर बाद अवधेश,राजीव को अपने साथ ले गया.बबीता देवी अपने बेटे के साथ स्टेशन के पास रुक गईं.काफी देर तक पति के नहीं लौटने पर उन्होंने फोन किया.राजीव ने बताया कि अवधेश ने उसका अपहरण कर लिया है और 20 लाख की फिरौती मांगी जा रही है.पैसा नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई.इसके बाद अवधेश ने भी बबीता को फोन कर फिरौती की मांग दोहराई. जिसके बाद बबीता देवी ने तुरंत दलसिंहसराय थाना को सूचना दी.
पुलिस ने बबीता के सहयोग से अपराधियों को विश्वास में लेकर फिरौती की रकम देने के बहाने दलसिंहसराय स्टेशन के पास बुलाया.इस दौरान छापेमारी कर राजीव को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया गया. वही फिरौती की रकम लेने आए एक बदमाश बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्र के अहियारपुर गांव निवासी संतोष कुमार चौधरी के पुत्र आरोपी केशव कुमार को पुलिस ने पीछा करते हुए गिरफ्तार किया. साथ ही उसके साथ आए अन्य साथी अँधेरे का फायदा उठा बाईक छोड़ कर भागने में सफल रहा है.डीएसपी ने बताया कि फरार आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
वही पुलिस को राजीव के आपराधिक इतिहास का भी पता चला है जिसे लेकर छानबीन कि जा रही है.पुलिस ने मौके से एक स्प्लेंडर और एक अपाचे बाइक, दो मोबाइल भी जब्त किए हैं.गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.छापेमारी दल में थानाध्यक्ष ईरशाद आलम,दरोगा राजीव लाल पंडित, रंजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार, राहुल कश्यप सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.