दलसिंहसराय नप क्षेत्र में योजनाओं का किया गया शिलान्यास और उद्घाटन
दलसिंहसराय, नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में मंगलवार को विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम में विधान पार्षद तरुण कुमार चौधरी,विधायक आलोक कुमार मेहता,नगर परिषद सभापति आभा सुरेका और कई वार्ड पार्षद शामिल हुए.सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत विभाग के पदाधिकारियों ने गुलदस्ता और पौधा देकर किया.अधिकारियो ने बताया कि वार्ड-22 में डब्बू टेंट हाउस से सुनील दास के घर तक RCC नाला बनेगा.इस पर 18.83 लाख रुपए खर्च होंगे.वार्ड-24 में बैद्यनाथ साह की चाय दुकान से महेन्द्र दास के घर तक RCC नाला बनेगा.
इसकी लागत 19.10 लाख रुपए है. वार्ड-09 और 08 में मस्जिद से मो. इस्लाम के घर होते हुए परवेज आलम के घर तक RCC नाला बनेगा. इस पर 49.35 लाख रुपए खर्च होंगे.वार्ड-08 में परवेज आलम के घर से बलान नदी तक RCC नाला बनेगा.इसकी लागत 49.25 लाख रुपए है.वार्ड-06 में मो. सरफराज के घर से कमरे आलम, मंसूर, गुड्डू, उस्मान के घर होते हुए बलान नदी तक नाला बनकर तैयार हो गया है.
इस पर 14.67 लाख रुपए खर्च हुए.काली चौक SH-88 के पास सेल्फिस पॉइंट का भी उद्घाटन किया गया.नगर परिषद क्षेत्र के पांच पोखरों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की योजना पर काम जल्द शुरू होगा.इसके लिए आठ करोड़ रुपए की निविदा प्रक्रिया चल रही है.