Saturday, May 10, 2025
Patna

“VIP में शामिल हुए पूर्व IPS अधिकारी नुरुल होदा:मुकेश सहनी बोले- बीजेपी कमजोर हो चुकी है

पटना.बिहार की राजनीति में एक और पूर्व IPS अधिकारी की एंट्री हो गई है। 1995 बैच के अधिकारी रहे नुरुल होदा VIP में शामिल हो गए हैं। मिलन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर नुरुल होदा ने कहा कि मुकेश सहनी सबसे सरल और सुलभ नेता हैं। राज्य के 18 प्रतिशत मुस्लिम वोटर को इस पार्टी से जोड़ना चाहता हूं। वक्फ कानून के विरोध में खुलकर आवाज उठाएंगे।

वहीं, मुकेश सहनी ने कहा कि VIP सभी जाति और धर्म की पार्टी है। भले ही हमारी पहचान मल्लाह समाज से है, लेकिन पार्टी का दायरा अब बड़ा हो चुका है। बिहार में मल्लाह समाज की ताकत सबसे ज्यादा है, लेकिन अब पार्टी का विस्तार मुस्लिम समाज और अन्य वर्गों में भी तेजी से हो रहा है।

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मजबूती से सरकार बनाएंगे। सीटों की संख्या को लेकर निर्णय मीटिंग में लिया जाएगा। बीजेपी को पता है कि उसकी नैया मैं ही पार लगा सकता हूं। इसलिए मेरे खिलाफ बोल रहे हैं। बीजेपी ने मेरे साथ बहुत कुछ किया। फिर भी वे मेरा इंतजार कर रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि बीजेपी बिहार में कमजोर हो चुकी है।

चिराग, मांझी और कुशवाहा को दिया सुझाव

चिराग पासवान के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि उन्हें कम से कम 50 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। बीजेपी अगर यह कहती है कि मुकेश साहनी के आने से कम सीटें कम मिलेंगी, तो उस बात पर भरोसा न करें। अपनी ताकत से सीट लें। जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को भी कम से कम 20 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। नहीं तो अपने दम पर लड़िए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!