“समस्तीपुर में काला बिल्ला लगाकर कर्मचारियों ने किया काम:पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग
समस्तीपुर में नई पेंशन नीति को खत्म कर पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग को लेकर बिहार राज्य और राजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के बैनर चले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। इसके अलावा बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, एवं रेलवे के विभिन्न संगठनों द्वारा भी नई पेंशन नीति का विरोध किया गया।
कर्मचारियों का कहना था कि जब तक सरकार नई पेंशन नीति को खत्म कर पुरानी पेंशन नीति लागू नहीं करती तब तक यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा। सदर अस्पताल के डॉक्टर से लेकर कर्मचारी तक काला बिल्ला लगाकर मंगलवार को कार्य करते नजर आए।
मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन जारी
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट जिला मंत्री अजय कुमार ने कहा कि लंबे समय से कर्मचारी सरकार की इस नीति का विरोध करते आ रहे हैं बावजूद सरकार ने नई पेंशन नीति को लागू कर दिया है या पेंशन नीति कर्मचारियों के हित में नहीं है।सरकार नई पेंशन नीति को तत्काल वापस ले और पुरानी पेंशन नीति को लागू करें। अगर सरकार कर्मचारियों की मांग को नहीं मानती है तो आने वाले दिनों में भी लगातार आंदोलन जारी रहेगा।
रेलवे संगठनों में भी जताया विरोध
रेलवे यांत्रिक कारखाना स्टोर शाखा में,कर्मचारियों द्वारा एकीकृत पेंशन प्रणाली (Unified Pension scheme) के कार्यान्वयन के खिलाफ काला दिवस मनाया। इसीआरएमसी के बैनर तले कर्मचारियों ने काली पट्टियां बांधकर अपनी नाराजगी जताई।
कारखाना स्टोर शाखा के शाखा सचिव अरविंद कुमार ने कहा है कि UPS यानी उल्टा पुल्टा स्कीम है जो कि कर्मचारी के लिए न्याय संगत नहीं है। उन्होंने ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे और भी बड़े पैमाने पर आंदोलन छेड़ने के लिए मजबूर होंगे।मौके पर कारखाना स्टोर के शाखा सचिव अरविंद कुमार के अलावा अध्यक्ष सुनील कुमार संयुक्त शाखा सचिव जुगेश चौरसिया, मुकेश कुमार , प्रमोद यादव, अमरनाथ कुमार, हरिनंदन पासवान, रामनरेश राय, सत्यजीत कुमार राजीव रंजन आदि उपस्थित थे।