Saturday, April 5, 2025
Patna

“मधुबनी में करोड़ों का गबन, पोस्ट मास्टर जनरल का तबादला,सीबीआई ने 15 कर्मियों से की पूछताछ

“मधुबनी:डाक विभाग में घूसखोरी व गबन से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई की गई है। विभागीय स्तर पर जांच में लापरवाही बरतने पर डाक निदेशालय ने उत्तरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर के पोस्ट मास्टर जनरल परिमल सिन्हा का तबादला कर दिया है। इसका आदेश बीते 28 मार्च को निकला था।

इधर, सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो ने पिछले चार दिनों में मुजफ्फरपुर में डाक विभाग के पीएमजी सहित 15 डाक अधिकारी और कर्मचारी से पूछताछ की। इनमें सेंट्रल सब-डिवीजन के ओएस मेल उपेंद्र पांडे, सीआईएफ के खाताधारक राजकिशोर सिंह, केंद्रीय उप-मंडल के तत्कालीन ओवरसियर मेल रंजन कुमार, तत्कालीन डाक अधीक्षक नरसिंह महिस, उत्तर उप-मंडल के तत्कालीन आईपी रॉबिन चंद्रा, मोतिहारी के डाक अधीक्षक आईपी आशुतोष आदित्य, वरिष्ठ डाक अधीक्षक एएन राव, कांटी एसओ के तत्कालीन एसपीएम राज किशोर सिंह, प्रवर डाक अधीक्षक शंभू राय सहित पीएमजी कार्यालय के अन्य अधिकारी शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता परमानंद सिंह से जुड़े मामलों में अधिकारियों से पूछताछ की गई। प्रवर डाक अधीक्षक से परमानंद राय के खिलाफ विभागीय जांच की रिपोर्ट के बारे में सवाल पूछे गए। सीबीआई ने पूछा कि परमानंद सिंह को दोषमुक्त करने के डाक निदेशक के आदेश के बावजूद जांच रिपोर्ट पीएमजी कार्यालय को क्यों भेजी गई। बीते फरवरी में पोस्टिंग के बदले 50 हजार रुपए घूस लेते सरैया अनुमंडल के डाक निरीक्षक कार्यालय के मेल ओवरसीयर शिवशंकर पंडित को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उसे चकना शाखा डाकघर के डाकपाल परमानंद से घूस लेते पकड़ा था।

बीते बुधवार को मधुबनी जिले के लौकहा उप डाकघर में करोड़ों के गबन के मुख्य अभियुक्त तत्कालीन उप डाकपाल शंभू यादव को सीबीआई ने फुलपरास के मुरली गांव से गिरफ्तार किया है। शंभू यादव पर सरकारी राशि को निजी खातों में स्थानांतरित करने और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खातों से लिंक कर निजी खातों में ट्रांसफर करने का आरोप है। जांच में सामने आया है कि शंभू यादव के आईपीपीबी खाते से मुजफ्फरपुर में कार्यरत अमृत सागर के एचडीएफसी खाते में साल 2022 में करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए गए थे। इस मामले में डाक विभाग के उच्च अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, क्योंकि शिकायत के बावजूद वर्षों तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!