दलसिंहसराय में आज से दो दिन शहर में विधुत सेवा रहेगी बाधित,देखे डिटेल
दलसिंहसराय,पावर सब-स्टेशन में पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने को लेकर 2 अप्रैल के दिन के 9 बजे से शाम 5 बजे तक एंव 3 अप्रैल को 10 बजे दिन से 3 बजे शाम तक दलसिंहसराय पावर सब-स्टेशन से चलने वाले सभी फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
विद्युत विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की पावर सब-स्टेशन में पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाई जायेगी ताकि उपभोक्ताओं को विधुत आपूर्ति गर्मियों में किया जा सके.
इसे लेकर ढ़ेपुरा,रामपुर जलालपुर,पगरा एवं दलसिंहसराय शहर तक विधुत सेवा बाधित रहेगी.विभाग ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए उपभोक्ता को आवश्यक कार्य निपटा लेने एवं पीने योग्य पानी का संचयन कर लेने का अनुरोध किया है.