Saturday, April 12, 2025
New To IndiaPatna

Dream 11 पर 5 लाख गंवा चुके रवि की रातों-रात किस्मत चमकी,GT vs RR के मैच में जीता 3 करोड़ रुपये

Dream 11 Winner|झारखण्ड के पलामू जिले के सदर प्रखंड के सुगा कौड़िया गांव के तेलिया बांध में रहने वाले रवि मेहता की रातों-रात किस्मत चमक गयी. रवि मेहता ने जीटी और राजस्थान रॉयल्स के मैच में ड्रीम 11 पर टीम बनाकर 3 करोड़ रुपये जीत ली. उसने मात्र 49 रुपये में अपनी बनायी थी. खास बात ये है कि वह अब तक ड्रीम 11 पर पांच लाख रुपये हार चुका है. कुछ दिन पहले चतरा के युवक ने भी ड्रीम 11 से करोड़ों रुपये जीता था.

रवि ड्रीम 11 में गंवा चुका है 5 लाख रुपए
रवि मेहता एक मजदूर का बेटा है. वर्तमान में वह चियांकी रेलवे स्टेशन के बगल में एक किराना दुकान चलाता है. रवि ने बताया कि वह पिछले 8 सालों से ड्रीम 11 पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहा था. इस दौरान वह अब तक तक इस प्लेटफॉर्म पर 5 लाख रुपये से अधिक गंवा चुका है.

24 घंटे बाद अकाउंट में आयेगी पूरी राशि
9 अप्रैल को रवि मेहता आईपीएल के हर मैच की तरह गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच के लिए ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनायी. इस मैच के दौरान उसकी किस्मत ऐसी चमकी कि वह रातों-रात वह करोड़पति बन गया. रवि ने बताया कि उसने जीत के बाद ड्रीम 11 से 1 करोड़ रुपये अपने खाते में विड्रॉ भी कर लिया है. शेष राशि 24 घंटे के बाद उनके खाते में ट्रांसफर हो जायेगी.

जीते हुए पैसों से जमीन खरीदने का प्लान
रवि की इस जीत पर उसके माता-पिता ने कहा कि वे रवि को किराना दुकान का सामान लाने के लिए पैसे देते थे. लेकिन वह प्रति दिन ड्रीम 11 पर टीम बनाकर पैसे हार जाता था. कई बार इसके लिए उसे डांट फटकार भी लगायी, लेकिन उनकी बात का उस पर कोई असर नहीं हुआ. वह अक्सर दुकान में बैठकर टीम बनाता था. आज करोड़ों रुपये जीतने की खबर सुनकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. उन्होंने बताया कि जीते हुए पैसों से वह जमीन खरीदेंगे और अपनी बिजनेस को आगे बढ़ायेंगे.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!