“समस्तीपुर में डिप्टी सीएम ने कहा- जाति की नहीं विकास की राजनीति चलेगी
समस्तीपुर में सोमवार को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पहुंचे। उन्होंने कहा कि हिन्दू सनातन संस्कृति का एक बड़ा अंग है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति सृष्टि के उत्पत्ति के साथ सभी लोगों का उद्गम स्थल है। धर्म और पथ अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सनातन संस्कृति का मूल आधार है। किसी धर्म की आयु 1400 वर्ष से शुरू हुआ तो किसी का 2000 से किसी का 3000 वर्ष से लेकिन, सनातन संस्कृति हजारों वर्ष पूर्व से है।
अलग-अलग धर्म जाति क्षेत्र भाषा हो सकता है, लेकिन उसके मूल में भारतीयता है। उसके डीएनए में भारतीयता है। जो भारतीयता से भाव रखेगा भारतीयता को जो नष्ट करेगा।
बिहार में चुनाव अपने नीयत समय पर होगा। जनता लोकतंत्र की धरती पर लोकतंत्र की रक्षा के लिए मन मिजाज बनाकर बैठी है और जाति की राजनीति नहीं विकास की राजनीति चलेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महागठबंधन अपने कर्मों के कारण अपना भविष्य खुद तय कर रहा है।
तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा कि उनके पिताजी 35 साल पहले जो अभियान शुरू किया था महागठबंधन उस अभियान और जाति के जहर-लहर पर फिर से सत्ता में आना चाहती है, लेकिन जातीय जहर के कारण बिहारी शब्द जहर और गाली बना है। बिहारी शब्द जहर नहीं बनेगा अब बिहारी सब पर भारी बनेगा।
228158 किसानों को लाभ
उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिले में 228158 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत प्रत्येक वर्ष ₹6000 तीन किस्तों में दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी कृषि बीमा लागू है, लेकिन इसका रूप अलग है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा के एमएलसी डॉक्टर तरुण चौधरी के अलावा वरीय भाजपा नेता शशिकांत आनंद आदि उपस्थित थे।