Wednesday, April 9, 2025
EducationPatnaSamastipurVaishali

“BSSC इंटर स्तरीय परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग नहीं तो आंदोलन करने की दी चेतावनी

पटना.बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से ली जाने वाली द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश है। परीक्षा तिथि जल्द जारी करने की मांग को लेकर छात्र नेता दिलीप कुमार ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

10 दिन के भीतर परीक्षा की तारीख बताई जाए

छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि अगर आगामी 10 दिनों में परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की जाती है तो सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन आयोग की ओर से अब तक कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी गई है।

गौरतलब है कि बीएसएससी ने वर्ष 2023 में द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए कुल 12,199 पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 5503 पद, ईडब्ल्यूएस के 120, पिछड़ा वर्ग के 1377, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 2083, अनुसूचित जाति के 1540, अनुसूचित जनजाति के 91 और पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 404 पद शामिल हैं।

25 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

इस परीक्षा के माध्यम से लोअर डिवीजन क्लर्क, फिलारिया इंस्पेक्टर, राजस्व कर्मचारी, लेखपाल, पंचायत सचिव और टाइपिस्ट जैसे पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए 25 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

एक पद के लिए औसतन 200 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिससे प्रतियोगिता काफी कठिन हो गई है। अब अभ्यर्थी और छात्र संगठनों की मांग है कि बीएसएससी जल्द से जल्द परीक्षा की तिथि घोषित करे, अन्यथा बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!