दाह संस्कार में जा रहे लोगों को काल ने घेरा,पटना फोरलेन पर सड़क हादसे में 3 की मौत
Bihar Road Accident: बक्सर-पटना फोरलेन पर रामनवमी के दिन भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि कई लोग जख्मी हैं. दाह संस्कार में शामिल होने के लिए सभी लोग जा रहे थे. बीच रास्ते में हादसे का शिकार बन गए.
बक्सर-पटना फोरलेन पर रामनवमी के दिन बड़ा हादसा हुआ है. जहां एन एच 922 पर हितन पड़री के पास एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य जख्मी हैं. सभी लोग एक कार में सवार थे. कार की टक्कर एक अन्य वाहन से हो गयी. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे का शिकार बने सभी लोग विक्रमगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अपने परिजन का दाह संस्कार करने सभी बक्सर जा रहे थे. इस बीच रास्ते में हादसे का शिकार बन गए.
बक्सर-पटना फोरलेन पर मौत का तांडव
मिली जानकारी के अनुसार, बक्सर-पटना फोरलेन पर रविवार की अहले सुबह एक ब्रेजा गाड़ी जा रही थी. जिसमें सात लोग सवार थे. इस गाड़ी की अचानक एक दूसरे वाहन से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ब्रेजा कार के परखच्चे उड़ गए. सड़क से दूर जाकर कार गिरी. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर HR10AJ6014 है.
कार सवार तीन लोगों की मौत
इस कार में सवार तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि चार अन्य लोग जख्मी हुए. जिनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. आनन-फानन में घायलों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया.
दाह-संस्कार में शामिल होने जा रहे थे
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. शवों को जब्त किया गया. मृतकों की पहचान अभी सामने नहीं आयी है. बताया जा रहा है कि अपने किसी परिजन की मृत्यु के बाद उनके दाह-संस्कार में शामिल होने सभी जा रहे थे.