दलसिंहसराय:ट्रक और शिक्षकों से भरी टेंपो में टक्कर,दो शिक्षक की दर्दनाक मौत,सड़क जाम कर रहे आक्रोशितों पर पुलिस ने चटकाई लाठी
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेयपुर गांव के पास ट्रक और टेंपो की बीच हुई टक्कर में टेंपो पर सवार एक शिक्षक और शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई। वही टेंपो पर सवार चालक सहित अन्य पांच शिक्षक गंभीर रूप से घायल है। सभी को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक शिक्षिका की पहचान मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती गांव निवासी रंजीत कुमार की पत्नी कामनी देवी और बिनगामा गांव निवासी राम प्रसाद महतो के पुत्र अमरेंद्र प्रसाद राय (43) के रूप में हुई है। अमरेंद्र राजकृत मध्य विद्यालय उजियारपुर में तैनात थे ।
वही घायलों की पहचान टेंपो चालक मदुदाबाद निवासी स्व. राम नवाजी राय के पुत्र विजय कुमार राय (40), मध्य विद्यालय किसान वाजिदपुर की शिक्षिका राजीव कुमार यादव की पत्नी सुनैना देवी(40),उच्च माध्यमिक विद्यालय अजनौल दलसिंहसराय की शिक्षिका मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बढौना निवासी प्रिंस कुमार की पत्नी रत्ना प्रिया (34), उजियापुर के मध्य विद्यालय माधोपुर की शिक्षिका मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के आदलपुर निवासी चंदन चौधरी की पत्नी जूही कुमारी (25) शामिल है।
रत्ना प्रिया और जूही का इलाज दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल में जारी है जबकि अन्य को अनुमंडलीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगो ने सूचना देने के बाद करीब एक घंटे बाद पहुंची डायल 112 को देखकर आक्रोशित हो गए ।
भीड़ ने देखते ही देखते डायल 112 की वाहन को टूट गए। ईट पत्थर और डंडे से वाहन को क्षतिग्रस्त कर घटना स्थल के पास सड़क जाम कर दिया ।इधर सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज किया.वही पुलिस ने दिनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.