Sunday, April 27, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:बहन के फ़लदान से पूर्व शिक्षक भाई की उठी अर्थी, किराए के कमरे में फंदे में झूलता मिला बीपीएससी शिक्षक का शव

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के पांड पश्चियारी टोला वार्ड संख्या पांच निवासी रामप्रीत महतो के दूसरे पुत्र नीरज कुमार का शव शुक्रवार की देर शाम दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो गांव के किराए के मकान में फंदे से झूलता मिला. शनिवार की पोस्टमार्ट के बाद पांड गांव शव आते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. हर कोई मृतक शिक्षक नीरज को एक झलक देखने किए उताउल था.मृतक के भाई पंकज ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम सूचना मिली कि उनके भाई नीरज ने फंदे से अटक कर खुदकुशी कर ली है.

वहां जाने पर देखा कि शव पंखे से झूल रहा था.बदन पर एक अंडर वियर के साथ बनियान पहन रखा था. गर्दन में नेक बैंड भी था.उन्होंने कहा मेरा भाई बुजिदिल नहीं था वह खुदकुशी नहीं कर सकता है.वह लोगो और छात्रों को खुद मोटिवेट करता था.वह खुदुशी कैसे कर सकता है.मेरे भाई की हत्या हुई है.किसी ने उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका है.

 

भाई ने ही बताया कि मेरी छोटी बहन शोभा कुमारी की 28 अप्रैल को विभूतिपुर के केराई गांव में शादी को लेकर फलदान होनी थी. फलदान को लेकर नीरज ने ही गुरुवार को खरीदारी कर शुक्रवार की सुबह दरभंगा के बलहा स्थित मध्य विद्यालय बलहा गया था.देर शाम मौत की खबर आई है.इधर भाई के शव के पास मा, बहन और भाई के साथ स्वजन का रो रो कर बुरहाल था.घटना से सूचना पर देर शाम से इंटरनेट मीडिया पर नीरज के फोटो और बच्चों को पढ़ाने के विडियो प्रसारित हो रहा था.हर कोई नीरज की आकस्मिक मौत से दुखी था.बताया जाता है कि मृतक नीरज कुमार तीन भाई और एक बहन था. बड़ा भाई पंकज कुमार और छोटा भाई धीरज कुमार और बहन शोभा कुमारी गांव ही अपने घर ने कोचिंग में बच्चों को बढ़ती थी.नौकरी से पूर्व नीरज ने ही कोचिंग पढ़ना शुरू किया था.

अपने अनोखे अंदाज में बच्चों को पढ़ाने की कला शैली से वह चर्चा में रहता था.उसकी पढ़ाने की कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है.बीपीएससी की परीक्षा पास कर नीरज ने फरवरी 2022 में मध्य विद्यालय बलहा में योगदान दिया था. टीआरई 3 में पल्स टू में नीरज उत्तीर्ण था. बताया जाता है कि विद्यालय से एक किलोमीटर दूर लदहो गांव के धर्मशाला में किराए के कमरे में रहता था.उसी कमरे में पंखे से उसका शव लटका हुआ मिला था. साथी शिक्षक के अनुसार नीरज शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी के बाद कमरे पर आ गए थे. शाम 4 बजे उन्हें किसी काम से फोन किया,लेकिन रिसीव नहीं किया. अनहोनी की आशंका पर कमरे पर पहुंचे.दरवाजा अंदर से बंद था.खिड़की से झांकने पर देखा का नीरज फंदे से लटका हुआ था.शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर स्वजनों को सौंप दिया.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!