दलसिंहसराय:ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध मौत, लगाया हत्या का आरोप
दलसिंहसराय।थाना क्षेत्र के अशीनचौक वार्ड छह निवासी किशुन देव राम की पत्नी रेखा देवी(21) ने फांसी लगाकर जान दे दी.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची छान बिन में जुट गई.बताया गया की रेखा देवी की शादी 2023 में महेश्वर राम के 25 वर्षीय पुत्र किशुन देव राम से हुई थी.किशुन तमिलनाडु की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है. वह तीन महीने पहले ही तमिलनाडु गया था.मौत की सूचना के बाद से उसका फोन बंद है.रेखा की छह महीने की एक बेटी भी है.मृतका की बहन ने बताया कि उनका मायका विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकवीदौलिया गांव में है.पिता का नाम भूखल राम है.बहन जब भी मायके आती थी।
दहेज के बचे पैसे की बात करती थी.कहती थी कि ससुर पैसे नहीं देते तो घर से निकालने की धमकी देते हैं.बेटी होने के बाद रेखा को और ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा.ससुर और ननद दोनों उसे तंग करते थे.परिजनों का आरोप है कि रेखा की गला घोंटकर हत्या की गई है.हत्या के बाद ससुराल वाले घर से फरार हो गए.गांव वालों ने मायके वालों को सूचना दी थी.थाना प्रभारी इरशाद आलम ने बताया कि देर शाम सूचना मिली थी कि एक महिला ने फांसी लगा ली है.पुलिस मौके पर पहुंची.शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.हर पहलू पर जांच की जा रही है.