दलसिंहसराय:रेलवे ट्रेक किनारे मिला युवक का शव,ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका
दलसिंहसराय,समस्तीपुर – बरौनी रेल खंड के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गदो वाज़िदपुर बसढ़िया 36 एंव 37 नंबर रेलवे गुमटी के पास रेलवे ट्रेक किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ. जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. सुचना पर पहुँचे आरपीएफ के ओपी प्रभारी चंचल राम एंव जीआरपीएफ के अधिकारी स्थानीय थाना को सूचित कर छानबीन में जुट गए.
ओपी प्रभारी चंचल राम ने बताया की सुचना मिली थी की एक लगभग 30 वर्षीय युवक का शव समस्तीपुर – बरौनी रेल खंड के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गदो वाज़िदपुर बसढ़िया 36 एंव 37 नंबर रेलवे गुमटी के पास रेलवे ट्रेक किनारे है.
उसी समय मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन बरौनी की तरफ गई थी. आशंका जताई जा रही है की ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई है.उसकी पहचान अभी नहीं हुई है. पुलिस छानबीन में जुटी है.