दलसिंहसराय:शादी के लिए जा रहे बारातियों से 40 हजार की लूट,मारपीट:दुल्हन की ज्वेलरी लूटी
दलसिंहसराय में शादी में जा रहे बारातियों से मारपीट कर लूटपाट की सूचना है। हालांकि, लूट के बावजूद लड़के की शादी हुई। इसके बाद उसके पिता ने थाने में आवेदन दिया। जानकारी के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के मुताबिक,दलसिंहसराय के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत स्थित गोपालपुर गांव से बुधवार की देर रात शादी के लिए बारात निकली थी। बारात को मोहनपुर के पत्थरघाट जाना था।बताया जा रहा है कि बाराती मोहनपुर पत्थर घाट पहुंचने वाले थे, तभी पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। मामले की जानकारी के बाद विद्यापतिनगर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
100 से अधिक बारातियों को दर्जनभर बदमाशों ने घेरा
लड़के के पिता पशुपति राय ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कहा कि रात करीब 9 बजे हमलोग 100 से अधिक ग्रामीण बस और अन्य गाड़ियों से बारात के रूप में अपने बेटे अजय कुमार की शादी के लिए निकले थे। लड़की के घर पहुंचने से पहले गोपालपुर के रहने वाले रामविलास राय के बेटे संतोष राय और उसके बेटे अभिषेक कुमार समेत एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और स्कॉर्पियो पर हमला कर दिया।
उन्होंने कहा कि स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त करने के बाद हथियार के बल पर आरोपियों ने दुल्हन को दिए जाने वाले सभी जेवर और कैश 40 हजार रुपए लूट लिए। इसके अलावा, हमारे गांव के रहने वाले प्रमोद प्रसाद के बेटे संजीत कुमार और विश्वनाथ राय की बेटी ललिता कुमारी से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
इस संबंध में विद्यापति थाना अध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया है कि अभी आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है जो भी होगा विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।