Monday, April 28, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

शराब कारोबारी साला को थाना से जबरन छुड़ाने आए आरपीएफ इंस्पेक्टर जीजा को दलसिंहसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

दलसिंहसराय थाना ने शराब मामले में गिरफ्तार साला को जबरन छुड़ाने पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर जीजा को दलसिंहसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान इंस्पेक्टर के साथ आए आरोपी शराब कारोबारी के बहन, मां और एक अन्य साथ को भी गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.

डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात्रि में थानाध्यक्ष मो इरशाद अहमद के साथ थाना शराब को लेकर दर्ज कांड संख्या 373 / 24 में आरोपी शहर के मालगोदाम रोड के चाकलोकमान वार्ड संख्या 26 स्थित दिलीप झा के पुत्र मनोरंजन झा की गिरफ्तारी को गई थी.इस दौरान आरोपी के मा मधु देवी और बहन वर्षा कुमारी के द्वारा घंटों घर का दरवाजा नहीं खोला गया. इस दौरान पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया.

घंटों प्रयास के बाद आरोपी मनोरंजन झा को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. मनोरंजन की बहन वर्षा कुमारी, मां मधु देवी, बेगूसराय जिला के मंसूरचक थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी नवल किशोर चौधरी के पुत्र पोरस कुमार जो आरोपी मनोरंजन झा का जीजा है और उसके साथ आए बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव निवासी विजय चौधरी के पुत्र सुजीत कुमार गिरफ्तार मनोरंजन झा को जबरन छुड़ाने के उद्वेश्य से महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ हाथापाई के साथ दुर्व्यवहार किया गया.

इतना ही नहीं सरकारी कर्मी होते हुए भी सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने और आरोपी को छुड़ाने का भी प्रयास किया गया. गिरफ्तार सभी लोगों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. घटना के दौरान आरोपी मनोरंजन झा की बड़ी बहन साहित अज्ञात दो लोगों को आरोपी बनाया गया है.जो घटना के दौरान थाना पर मौजूद थे लेकिन मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!