दलसिंहसराय:13 नामित सहित 200 सौ अज्ञात पर पुलिस ने दर्ज किया प्राथमिकी,मधेयपुर में सड़क दुर्घटना के बाद हुआ था हंगामा
दलसिंहसराय।दलसिंहसराय- विद्यापतिनगर सड़क मार्ग के मधेयपुर गांव के पास सोमवार कि सुबह ट्रक और टेंपो की बीच जबरदस्त टक्कर में टेंपो पर सवार एक शिक्षक और शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई थी.घटना के बाद लेट पहुँचने का आरोप लगा आक्रोशित लोगों के द्वारा डायल 112 की गाड़ी का सीसा छतिग्रस्त कर पुलिस पदाधिकारियों के साथ हाथपाई किया.
घटना के बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग कर लाठी चार्ज किया. इस पुरे घटना में पुलिस ने 13 नामित सहित 150 से 200 सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि घटना को लेकर डायल 112 के अधिकारियो के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.जिसमें होहल्ला करती भीड़ में से कुछ असमाजिक तत्व के लोगों द्वारा डायल 112 की वाहन के सीसे तोड़ने, सड़क जाम करने,डीएसपी व पुलिस वालो के साथ धक्कामुक्की करने सहित कई आरोप लगाया गया है.पुलिस ने 13 नामित सहित 150 से 200 सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया है.गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कि जा रही है.
वही सूत्रों के अनुसार सोमवार कि देर रात्रि पुलिस टीम ने मधेयपुर गांव में छापेमारी करते हुए कुछ युवक व महिला को पकड़ थाना लाई थी.बताते चले कि सोमवार को मधेयपुर गांव के पास ट्रक और टेंपो की बीच जबरदस्त टक्कर में शिक्षिका मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती गांव निवासी रंजीत कुमार की पत्नी कामनी देवी(45) और बिनगामा गांव निवासी राम प्रसाद महतो के पुत्र अमरेंद्र प्रसाद राय (43) कि मौत हो गई थी एंव चालक सहित पांच शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो थे.